आजमगढ़:जयमाल होते ही खुल गई दूल्हे की पोल,दुल्हन का शादी से इंकार

गोविन्द लाल शर्मा
आजमगढ़। जिले के रविदास नगर में सिंहपुर से आई बारात के साथ धूमधाम से शादी का माहौल था। जयमाला की रस्म पूरी हुई, लेकिन जैसे ही सिंदूरदान की बारी आई, दुल्हन ने सबके सामने दूल्हे पर शराब पीकर आने का आरोप लगा दिया। दुल्हन ने साफ कहा कि वह नशे में होने की हालत में दूल्हे से शादी नहीं करेगी। देखते-ही-देखते मौके पर हंगामा मच गया और बाराती इधर-उधर भागने लगे।गुस्साए दुल्हन पक्ष ने दूल्हे सहित उसके नाना और बड़े पिता को पकड़ लिया और बंधक बना लिया। दोनों पक्षों में पहले से ही कुछ अनबन चल रही थी, जो इस घटना के बाद भड़क उठी। गांव में रात भर पंचायत चलती रही, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही। सोमवार को भी दिन भर समझौते की कोशिश होती रही। आखिरकार दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से रिश्ता खत्म करने का फैसला किया। एक-दूसरे का सामान और शादी में हुआ खर्च लौटाकर बारात बिना दुल्हन के बैरंग लौट गई। फिलहाल पुलिस को इस मामले की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।




