वाराणसी । नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित परिसर में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह टर्नी 2024 का आयोजन किया गया।
प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रजत चौधरी “भारतीय वॉलीबॉल खिलाड़ी” के साथ विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय के द्वारा दीप प्रज्वलन तथा मशाल प्रज्वलन के साथ हुआ, इसके पश्चात बच्चों ने अपने संबंधित हाउस ध्वज के साथ परेड करते हुए मुख्य अतिथि तथा उपस्थित गणमान्य सदस्यों को सलामी दी।
बच्चों ने गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुति के साथ ईस वंदना की।
प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने स्वागत संबोधन द्वारा उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया तथा विद्यालय में हो रहे खेलकूद समारोह के लिए शुभाशीष वचनों के साथ सभी प्रतियोगियों को उत्साहित करते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन दिया, बच्चों द्वारा आकर्षक पिरामिड निर्माण प्रस्तुति दी गई तथा मनभावन योग मुद्राएं बनाकर बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में क्रमशः नर्सरी से कक्षा 10 तक के बच्चों में कबड्डी, खो – खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन कर्म के लॉन्ग जंप शॉट पुट टैग का वार जूनियर सीनियर प्रतियोगिता कराई गई। प्रथम दिवस की प्रतियोगिता कक्षा नर्सरी से कक्षा 3 की रेस प्रतियोगिता तथा टैग आफ वर जूनियर सीनियर प्रतियोगिता कराई गई तथा कबड्डी स्केटिंग प्रतियोगिताएं भी हुई इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बच्चों के जोश और उत्साह की प्रशंसा की जीवन में खेलकूद को पढ़ाई के साथ लेकर चलने का मार्गदर्शन देते हुए विद्यालय के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रदर्शन को सराहा विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका शेफाली पटेल के साथ छात्र नैना तथा सोनाक्षी ने किया।