Slide 1
Slide 1
गाजीपुर

गाजीपुर: डायवर्जन रूट बना परेशानी का सबक,धीमी पुलिया निर्माण पर ग्रामीणों में आक्रोश

त्रिलोकी नाथ राय
गाजीपुर /भाँवरकोल। यह तस्वीर भाँवरकोल विकास खण्ड के अवथही गांव से पश्चिम अवथही से कुण्डेसर को जोड़ने वाले करईल के मुख्य मार्ग की है। इस मार्ग में निर्माणाधीन पुलिया का कच्चा डायवर्जन राहगीरों एवं बच्चों के लिए मुश्किलें पैदा करता है। अब इसे विभाग की लापरवाही या धन का अभाव कहें। इस पुलिया से प्रतिदिन  ग्रामीण मुहम्मदाबाद एवं गाजीपुर साथ ही प्राथमिक विद्यालय ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय, इंटर कालेज, महाविद्यालय के लगभग एक हजार बच्चों का आवागमन रोज होता है। आते- जाते समय बच्चे व राहगीर रोज गिरकर घायल होते हैं। बाढ़ एवं बारिश के समय में इस मार्ग पर पैदल चलना अब तो और भी दूभर है। स्थानीय जयकृष्ण राय, भानू प्रताप राय, मानसमणि राय, सुदर्शन राय, शिव विनय राय आदि ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का निर्माण विगत कई माह से चल रहा है। अब तक पुलिया का निर्माण हो जाना चाहिए। धीमी गति से पुलिया का निर्माण होने से ग्रमीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आशंका जताई कि यदि यही हाल रहा तो इस डायवर्जन मार्ग पर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button