Slide 1
Slide 1
एजुकेशनगाजीपुर

गाजीपुर:धूमधाम से मना चंदनी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मनमोहा

वार्षिकोत्सव शिक्षा के मूल्यांकन का माध्यम : विनोद राय

त्रिलोकी नाथ राय
गाजीपुर।मुहम्मदाबाद के चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में वार्षिकोत्सव नवोदय धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अपर सचिव यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी डॉ विनोद कुमार राय व प्रबंधक दयाशंकर राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने सरस्वती वंदना व गणेश वंदना सिंदूर लाल चढ़ायो गजमुख  पर नृत्य प्रस्तुत कर किया।इसके बाद बच्चियों ने फागुन एरो मोहन आयो पर  क्लासिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।कक्षा 2 के बच्चों ने वेलकम डांस प्रस्तुत कर आगंतुकों का स्वागत किया।बच्चों ने क्या से क्या हो गए देखते देखते पर कव्वाली प्रस्तुत किया।बच्चों के ऑपरेशन सिंदूर पर भावात्मक प्रस्तुति को देखकर आगंतुकों के आंखों में पानी आ गया।मंजुलिका रिटर्न्स  हॉरर शो प्रस्तुत कर रोंगटे खड़े कर दिए ।बच्चों और बच्चियों ने पिरामिड बनाकर आगंतुकों की तालिया बटोरी।सीनियर ,जूनियर और छोटे बच्चों ने ताईक्वांडो में अपना हुनर दिखाया।इसके अलावा पाप कहते है,थैंक यू टीचर आदि पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि अब अच्छी प्राथमिक शिक्षा के लिए शहरों में जाने की आवश्यकता नही है अच्छी शिक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में भी उच्च कोटि के विद्यालय खुल गए है।  इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में अभिव्यक्ति और नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है और बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है।इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा का पता चलता है जिससे उनका व्यक्तित्व निखार कर सामने परिलक्षित होता है।अध्यक्षता प्रबंधक दयाशंकर राय व आभार निदेशक नवीन राय व प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने ज्ञापित किया।
इस अवसर पर राजेश करकुन,रितेश मिश्रा,विजयशंकर राय,दिवाकर राय,भानुप्रताप राय,पवन पांडेय, अशोक राय ,उपप्रधानाचार्य विनय राय, मधाई सरकार, संजीव राय, आशुतोष राय, झूलन यादव, हीना, मिसकत, दीपमाला  आदि  लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button