
देश के दिग्गज शिक्षाविद, वाराणसी एवं पूर्वांचल की विविध एवं प्रतिष्ठित विद्यालयों के निदेशक, प्रधानाचार्यों एवं करियर काउंसलर ने की शिरकत
वाराणसी । सनबीम शिक्षण समूह की ओर से सनबीम लहरतारा के प्रांगण में आयोजित हुआ इंटरनेशनल कैरियर एवं कॉलेज काउंसलिंग कॉन्फ्रेंस। बीते कई वर्षों से आयोजित होने वाले इस शैक्षणिक और ज्ञानवर्धक कॉन्फ्रेंस में इस वर्ष भी देश के दिग्गज शिक्षाविद, वाराणसी एवं पूर्वांचल के विविध एवं प्रतिष्ठित विद्यालयों के निदेशक, प्रधानाचार्यों एवं कैरियर काउंसलर ने शिरकत की। विद्यार्थियों के लाभ एवं हित में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में आधुनिक शिक्षा एवं ग्रेजुएशन के विविध एवं नये कोर्सेस की जानकारी हेतु देश के 8 से भी ज्यादा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने यहां उपस्थित रह कर विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जाने वाले सभी कोर्सेस की विस्तृत जानकारी दी जिनमें मुख्यतः देश की पहली आर्टिफिशल इंटेलीजेंस पर आधारित यूनिवर्सल ए.आइ. यूनिवर्सिटी, मैक गिल यूनिवर्सिटी, एम.आई.टी. वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, क्रू युनिवर्सिटी समेत कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय उपस्थित रहें।
कॉन्फ्रेंस में उपस्थित 200 से भी अधिक विद्यालयों के निदेशक, प्रधानाचार्यों एवं काउंसलर को विविध सत्रों के माध्यम से मेयो कॉलेज के पूर्व निर्देशक जनरल सुरेंद्र कुलकर्णी, आई.सी.थ्री के फाउंडर गणेश कोहली, द ब्रिटिश स्कूल की डायरेक्टर वनिता उप्पल एवं शिक्षाविद विनीता दुआ ने संबोधित किया. सभी ने अपने संबोधन में आधुनिक शिक्षा एवं नये कोर्सेस पर विशेष प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक, उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक एवं समूह की निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने सभी शिक्षाविद एवं शिक्षकों का स्वागत किया एवं कहा कि ऐसे कॉन्फ्रेंस के जरिए हम सब भी आधुनिक भारत के निर्माण में आ रहे नए शिक्षा पद्धति एवं कोर्सेस से अवगत होते हैं। हमें प्रति वर्ष इस आयोजन के माध्यम विद्यार्थियों के हित में ऐसे ही कार्य करते रहना होगा ।