Slide 1
Slide 1
आजमगढ़एजुकेशन

आजमगढ़ : प्रधानाध्यापिका पूनम शाही निलंबित

एमडीएम और फीस वसूली में गड़बड़ी का आरोप

गोविंद लाल शर्मा
आजमगढ़। जनपद के  सरदहां बाजार की श्रीमती परमादेवी जायसवाल बालिका जूनियर हाईस्कूल की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका पूनम शाही को वित्तीय अनियमितताओं और फीस वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जांच में पाया गया कि विद्यालय में छात्राओं से अवैध शुल्क वसूला गया और मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) के लेखांकन में भारी गड़बड़ी हुई।खंड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज ने नौ मार्च 2024 को विद्यालय का निरीक्षण किया था, जिसकी आख्या 31 मार्च 2024 को प्राप्त हुई। जांच में यह सामने आया कि प्रधानाध्यापिका पूनम शाही ने छात्राओं से अनियमित रूप से फीस वसूली की। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक आजमगढ़ मंडल के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय टीम ने 18 मई 2024 को विद्यालय का निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि नामांकित 130 छात्राओं में केवल 44 उपस्थित थीं। जूनियर स्तर पर 45 नामांकित छात्राओं में से केवल 22 छात्राएं उपस्थित पाई गईं। जांच में यह भी उजागर हुआ कि एमडीएम संचालित था, लेकिन खाद्यान्न एवं कनवर्जन मनी के लेखाजोखा में भारी गड़बड़ी थी। कोविड-19 अवधि में प्राथमिक स्तर पर 27.26 क्विंटल गेहूं और 54.13 क्विंटल चावल तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर 19.28 क्विंटल गेहूं और 38.57 क्विंटल चावल प्राप्त हुआ था। इसके विपरीत उपभोग रिपोर्ट में कम मात्रा दर्शाई गई, जिससे लगभग 86.30 क्विंटल खाद्यान्न का अभाव पाया गया। कनवर्जन मनी में भी 2,69,000 रुपये से अधिक की विसंगति पाई गई।इसके अलावा, उपस्थिति पंजिका और एमडीएम पंजिका के आंकड़ों में भी अंतर मिला। प्राथमिक स्तर पर 2873 और उच्च प्राथमिक स्तर पर 332 भोजनकर्ताओं की संख्या अधिक दिखाई गई। जांच टीम ने यह भी पाया कि 1 अक्टूबर 2023 और 23 अप्रैल 2023 (ईद-उल-फितर) को अवकाश होने के बावजूद एमडीएम वितरण दिखाया गया।छात्राओं ने टीम को बताया कि मार्च 2024 में वार्षिक परीक्षा के नाम पर प्रधानाध्यापिका ने उनसे धन वसूला, जो निशुल्क शिक्षा अधिनियम का उल्लंघन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button