
व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
— पत्रकार और पुलिस की समस्या को लेकर भी उठाई आवाज
तिलक कुमार
बलिया। व्यापारियों की समस्या, पत्रकार बंधुओं एवं पुलिस विभाग के भवन आदि के सुंदरीकरण के संबंध में पूर्व सांसद प्रत्याशी अशोक कुमार गुप्ता सोमवार की दोपहर दो बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
मांग किया कि पटरी दुकानदारों को स्थाई दुकान आवंटित करने के पश्चात ही उन्हें उनके स्थानों से बेदखल की कार्यवाही किया जाए। जिससे उनका जीविका पारजन एवं स्वरोजगार बाधित न हो। बलिया नगर पालिका अंतर्गत नगर क्षेत्र में बट बाजार में नाम से अंकित स्थल पर फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए वहां पर जो अवैध अतिक्रमण है, उसको हटाकर इन्हें बसाने की व्यवस्था की जाए। बलिया जनपद में वर्षों से पत्रकारिता कर रहे इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओं के लिए एक जगह आवंटित किया जाए। बलिया जनपद के पुलिस के जवानों के लिए जो जर्जर भवन है, उसका नवीनीकरण किया जाए। जिससे कि उन्हें एक सुरक्षित आवास मिल सकें। जनपद स्थित नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में जो सरकारी गलियां है, उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।