
रोहतास से सुशील कुमार की रिपोर्ट….
रोहतास जिला के अकोढीगोला प्रेम नगर प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार के दिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय ” विज्ञान प्रदर्शनी ” का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए प्रदर्शनी को देखकर उससे संबंधित सवाल करते हुए बच्चों की जिज्ञासा, अनुभव, रुचि परखते हुए उचित सुझाव दिए और अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि सरकारी विद्यालयो में माहौल, परिवेश बदल चुका है, बच्चे पढ़ाई, खेल और विज्ञान प्रदर्शनी में अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि इससे बेहतर करेंगे। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयो के छात्र एवं छात्राओ ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया है। प्लस टू उच्च विद्यालय प्रेम नगर का प्राचार्ज निरंजन कुमार ने कहा की इन बच्चों का प्रदर्शन काफी सराहनीय है जरूरत है उनके मनोबल को बढ़ाना और सही गाइडलाइन देने की। बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुरस्कार वितरण भी किया गया, जिसका निर्णय निर्णायक मंडली ने की। प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के अलावा सांत्वना पुरस्कार पाकर बच्चे काफी प्रसन्न और ऊर्जावान दिखें।




