वाराणसी:कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर के प्रयाण दिवस याद में वृक्षारोपण

उत्पल दादा
वाराणसी। भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता रविंद्र नाथ टैगोर को संगीत साहित्यिक सम्राट भी कहा जाता है। उनकी रचनाएं, गीतों और विचारों को आज भी कई लोग पढ़ना पसंद करते हैं हमारा राष्ट्रगान उनकी बेहतरीन लिखावट का ही नमूना है। विश्व गुरु ७ अगस्त १९५१ को जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी कोलकाता में उनका निधन हुआ था। कवि गुरु के प्रयाण दिवस के स्मृति में देशभर में दो दिवसीय वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है।इसी क्रम में पाश्चात्य वैदिक संघ वाराणसी इकाई के तत्वाधान में तिलभाण्डेश्वर पार्क पर दस तुलसी का वृक्ष लगवाया गया है। इस दौरान संजय भट्टाचार्य ने मीडिया को बताया कि,पाश्चात्य वैदिक संघ, वाराणसी इकाई द्वारा आज रविवारको हम लोग इस पार्क में दस तुलसी के वृक्ष लगाए हैं और हम सब कार्यकर्ता ने यह प्रण किया है वृक्ष लगाने के बाद इसे रोज देखभाल करेंगे।इस अवसर पर मुख्य रूप से अभि भट्टाचार्य,अनन्त रतन चौधुरी,अनिल बन्धु भट्टाचार्य,शंकर भट्टाचार्य,आशीष भट्टाचार्य,देवाशीष भट्टाचार्य,प्रो.सुब्रतो भट्टाचार्य,संजय भट्टाचार्य एडवोकेट,भाष्कर भट्टाचार्य,समित भट्टाचार्य,जय चक्रवर्ती,शीर्ष भट्टाचार्य इत्यादि लोग शामिल थे।




