
सुशील कुमार मिश्र/ वाराणसी।दृश्य कला संकाय स्थित अहिवासी कला दीर्घा में युवा कलाकार श्यानु यादव की एकल कला प्रदर्शनी का आरंभ हुआ। इस प्रदर्शनी का शीर्षक ‘स्ट्रोक्स आफ आइडिएंटिटी’ है, जो ओर कलाकार की पहचान बनाने की ललक को दिखाता है, वहीं दूसरी ओर प्रदर्शित व्यक्ति चित्रों की पहचान को भी परिभाषित करता है। इस प्रदर्शनी में तैल रंग माध्यम के कुल 70 व्यक्ति चित्र प्रदर्शित किए गए हैं, जो श्यानु ने अपने अध्ययन काल में ही सृजित किए हैं। यह श्यानु की प्रथम एकल प्रदर्शनी है, जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध कलाकार एवं दृश्य कला संकाय की पूर्व संकाय प्रमुख प्रोफेसर मृदुला सिन्हा द्वारा किया गया। उन्होंने कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए श्यानु को व्यक्ति चित्रण के विविध पक्षों से अवगत कराया। प्रोफेसर सिन्हा ने कहा कि युवा कलाकार को अपनी कला के विकास हेतु देश-विदेश के वरिष्ठ कलाकारों की कृतियां निरन्तर देखते रहना चाहिए। इस अवसर पर दृश्य कला संकाय की प्रमुख प्रोफेसर उत्तमा दीक्षित ने विशिष्ट अतिथि के रूप में श्यानु के चित्रों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। संकाय सदस्यों में डॉ. शांति स्वरूप सिन्हा, डॉ. महेश सिंह, सुरेश नायर, डॉ. ललित मोहन सोनी, विजय भगत, डॉ . सुनील पटेल तथा कला दीर्घा संयोजक डॉ. सुरेश जांगिड़ समेत बड़ी संख्या में शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी 30 अप्रैल तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।




