
त्रिलोकी नाथ राय/गाजीपुर।भाँवरकोल ब्लॉक अंतर्गत गोंडउर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे वृहद समाजसेवा के क्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से आई चिकित्सकीय टीम व स्थानीय टीम द्वारा निःशुल्क दवा वितरण,बी.पी. शुगर, हीमोग्लोबीन आदि विभिन्न प्रकार की निःशुल्क जांच हुई ।जिसमे क्षेत्र की तमाम जनता ने पहुंचकर लाभ उठाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल राय थे।मुख्य अतिथि अनिल राय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम दो अक्टूबर तक चलाये जाने की योजना है। साथ में जिला मन्त्री भाजपा रविन्द्र नाथ राय,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद राय,शिवबदन राय,मण्डल अध्यक्ष भाँवरकोल राजेश मिश्रा, मण्डल महामंत्री जयशंकर राय, मण्डल उपाध्यक्ष, राकेश रंजन राय आदि कार्यकर्ता क्षेत्र की महिलाएं, बुजुर्ग, लाभार्थी उपस्थित रहे।




