विश्व रैबीज दिवस पर नगर निगम लगाएगा निःशुल्क पालतू कुत्ता जांच शिविर

सुशील कुमार मिश्र/ वाराणसी।विश्व रैबीज दिवस (28 सितम्बर) के अवसर पर नगर निगम वाराणसी द्वारा पालतू कुत्तों के स्वास्थ्य की जांच एवं पंजीकरण हेतु एक विशेष निःशुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर नगर निगम वाराणसी, सिगरा प्रांगण में दिनांक 28 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चलेगा। नगर निगम, वाराणसी के पशु कल्याण अधिकारी के द्वारा बताया गया कि शिविर में बाहर से आए विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा पालतू कुत्तों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी, साथ ही कुत्तों को आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर पालतू कुत्तों का पंजीकरण भी किया जाएगा। पशु कल्याण अधिकारी के द्वारा यह भी बताया गया कि सम्बन्धित नागरिकों को पंजीकरण हेतु अपने पालतू कुत्तों को लाना होगा। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि रैबीज जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए समय पर टीकाकरण और देखभाल बेहद आवश्यक है, यह शिविर लोगों को निःशुल्क सुविधा प्रदान करेगा। सभी पालतू पशु स्वामी अपने कुत्तों को शिविर में अवश्य लेकर आएं। वहीं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि नगर निगम वाराणसी का प्रयास है कि शहर में पालतू पशुओं का पंजीकरण एवं टीकाकरण समयबद्ध तरीके से हो, पंजीकरण कराने हेतु नगर निगम द्वारा अभियान भी चला रहा है। इस शिविर के माध्यम से हम नागरिकों को निःशुल्क जांच व दवा सुविधा देकर स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना चाहते हैं। नगर निगम वाराणसी ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।




