वाराणसी:मीडियाकर्मियों ने उठाया होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का लाभ

सुशील कुमार मिश्र/ वारानसी।काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन मंगलवार को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित हुआ। यह शिविर प्रदेश सरकार के ‘‘आयुष आपके द्वार’’ अभियान के तहत लगाया गया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों ने परामर्श के साथ निःशुल्क दवाएं मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों को दीं। इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ रचना श्रीवास्तव ने किया। डॉ॰ रचना ने कहा कि मीडियाकर्मियों के लिए जब भी जरूरत होगी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। वहीं योग प्रशिक्षक ने निरोग रहने के लिए प्रमुख आसनों का प्रदर्शन किया। स्वागत वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी ने किया। अध्यक्षीय उद्बोधन संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र दिया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ अनिल गुप्ता, डॉ॰ विनीत पाण्डेय, डॉ॰ अश्वनी जायसवाल के साथ योग प्रशिक्षक इंदल प्रसाद, मनीष पाण्डेय, रीता जायसवाल के साथ फार्मासिस्ट विनीत श्रीवास्तव व सत्यम ने सेवाएं दी। संचालन क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संघ के महामंत्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।




