वाराणसी । वाराणसी क्षेत्रिय नेत्र संस्थान, “बी एच यूँ में स्थित बी.एच.यू आई बैंक ” को शनिवार ३० नबम्बर को दान में मिली कार्निया का आज सोमवार को ट्रिपल सर्जरी द्वारा सफल प्रत्यारोपण किया गया। नेत्र विभागाध्यक्ष एवं बी० एच०यू ० आई बैंक के चेयरमैन प्रोफेसर आर०पी०मौर्य ने बताया कि सरसुन्दरलाल हास्पिटल के एमर्जेन्सी वार्ड मे भर्ती शिवपुर निवासिनी श्रीमती फुत्सा देवी का ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर उनके भाई श्री राकेश कुमार के अनुरोध पर बी एच यू आई बैंक,की टीम (डा० संविदा परिहार, prateek कुमार सिंह एवं आशुतोष त्रिपाठी ) द्वारा मरणोपरांत १ घंटे के अन्दर नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई। कार्निया दान में मिलने पर विभागाध्यक्ष आर०पी०मौर्य ने तुरन्त 5 कार्नियल ब्लाइंड रोगियों को फोन करके प्रत्यारोपण हेतु बुलाया जिसमे से सैयदराजा,चन्दौली की ५०वर्षीय जरुरतमंद महिला तैयार हो गयी और प्रोफेसर आर०पी०मौर्य ने रविवार को ही भर्ती कराके जाँच प्रक्रिया पूर्ण कर लिया मरीज की आंख में जन्म से पुतली सफेदी साथ में मोतियाबिंद भी था। आज सोमवार को आर०आई०ओ० चीफ प्रो० वी०पी०सिंह एवं प्रो०आर०पी०मौर्य ने मिलकर ट्रीपल सर्जरी करते हुये मोतियाबिन्द लेन्स ऑपरेशन तथा कार्निया का साथ में प्रत्यारोपण कर दिया अब मरीज दूसरी आंख से भी अच्छे से देख सकेंगी। दूसरी सुरक्षीत कार्निया कल एक अन्य मरीज को प्रत्यारोपण किया जायेगा। चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो०एस०एन संखवार तथा सरसुन्दर लाल चिकित्सालय के प्रो०के०के गुप्ता ने बी.एच.यू आई बैंक को नेत्रदान कराने वाली टीम तथा सर्जरी टिमको बधाई दिया तथा नेत्रदाता परिवार को इस नेक काम के लिए धन्यवाद दिया।