देवरिया को मिला नया पुलिस कप्तान,सख्त और निष्पक्ष छवि वाले हैं संजीव सुमन तिवारी

असगर अली
देवरिया। प्रदेश सरकार ने जिले में नए पुलिस अधीक्षक के रूप में 2014 बैच के आईपीएस संजीव सुमन तिवारी की तैनाती कर दी है। सख्त मिजाज, दबाव से परे और निष्पक्ष कार्रवाई के लिए जाने जाने वाले संजीव सुमन की पहचान एक ऐसे अफसर के रूप में है, जो कानून-व्यवस्था से किसी तरह का समझौता नहीं करते। अलीगढ़ में बतौर SSP उनकी कार्यशैली चर्चा का विषय रही है और अब देवरिया में भी जनता उनसे काफी उम्मीदें लगा रही है।संजीव सुमन तिवारी मूलरूप से बिहार के खगड़िया जिले के निवासी हैं। उनके पिता का नाम महेश्वर तिवारी है। सामान्य परिवार से आने वाले संजीव सुमन ने कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त की और लगन के दम पर यूपीएससी परीक्षा पास कर 2014 बैच में IPS बने। उनके संघर्ष और मेहनत की कहानी आज युवाओं के लिए प्रेरणा है।अलीगढ़ के SSP रहते हुए संजीव सुमन तिवारी कई बार सुर्खियों में रहे।




