Slide 1
Slide 1
क्राइमप्रतापगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

प्रतापगढ़:मां बेटे और बहू का मिला शव, मचा हड़कंप

घटनास्थल का एसपी डा0 अनिल कुमार ने किया निरीक्षण

रविंद्र जायसवाल /प्रतापगढ़। एक ही परिवार के तीन लोगों की साथ हुई मौत को लेकर गुरूवार को प्रतापगढ़ में हडकंप मच गया। पुलिस भले ही प्रारंभिक तौर पर घटना को आत्महत्या की तरफ केन्द्रित करती दिखी। बावजूद इसके लोगों में यह घटना आत्महत्या के रूप में पचती नही देखी जा रही है। मां बेटे और बहू की मौत की घटना में पांच माह के मासूम का जिन्दा रहना घटना को संशय के घेरे में ला खड़ी किये हुए है। जानकारी मिलते ही जिले के प्रशासनिक अमले में अफरातफरी मच गयी। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय, लालगंज एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा, सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर, सीओ आशुतोष मिश्र समेत लीलापुर प्रभारी निरीक्षक अरूण सिंह भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे। एसपी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच शुरू की है। लीलापुर थाने के सगरा सुंदरपुर बाजार में रायबरेली जिले के निवासी अंकित पटवा 24 अपनी पत्नी रिया 22 तथा मां आशा देवी 52 के साथ यहां ननिहाल में रहता था। अंकित की शादी डेढ़ वर्ष पहले हुई थी। अभी पांच महीने पहले ही अंकित को बेटा पैदा हुआ। बुधवार की रात परिवार के तीनों सदस्य मासूम के साथ खा पीकर कमरे में सोने चले गये। गुरूवार की सुबह दूध देने पहुंचा शम्भू ने दरवाजा न खुलने पर पडोसी से फोन करवाया। अंकित व उसकी मां का फोन न उठने पर अनहोनी की आशंका में पडोसी ने सगरा सुंदरपुर पुलिस चौकी में सूचना दी। सूचना मिलने पर लीलापुर पुलिस भी फौरन मौके पर पहुंच गयी। पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोडवाया गया। बेड पर मां बेटे और बहू का शव देख लोग दांतो तले उंगली दबा बैठे। यशोदा देवी की भी एक साथ तीन शव देख चीख निकल पड़ी।हादसे की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय व सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा करवाया। इसके बाद शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया गया। सरेबाजार एक साथ तीन मौतों की खबर पाकर बाजार तथा आसपास के गांवों के लोग भी भारी संख्या में अंकित पटवा के दरवाजे पहुंच गये। एसपी डा0 अनिल कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होने फोरेंसिक टीम को फौरन मौके पर पहुंचकर जांच व साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिये। घटनास्थल पर मिले तीनों शव के मुंह से झाग निकल रहा था। इसी आधार पर पुलिस घटना को प्रथम दृष्टया आत्महत्या आंकती देखी गयी। वहीं घटनास्थल पर जुटे लोगो के जहन में पांच माह के मासूम कार्तिक का बच जाना घटना को संशय में लिए हुए दिखा। लोगों में यह चर्चा देखी सुनी गयी कि यदि यह आत्महत्या है तो मासूम के माता पिता किसके सहारे पांच माह के बच्चे को छोड गये।

मृतक की नानी यशोदा भी काफी वृद्ध हो गयी हैं। घटनास्थल पर दबीजुबान से मृतक परिवार का जमीनी रंजिश का मामला भी चर्चा में रहा। अंकित के पिता राकेश ने उसकी मां को करीब पचीस वर्ष पहले छोड़ दिया था। इसके बाद से अंकित की मां अपने मायके में रहने लगी। डेढ़ वर्ष पहले ही अंकित की धूमधाम से शादी हुई थी। पांच माह के मासूम के घर में किलकारी गूंजने पर परिवार में हंसीखुशी का माहौल और गहरा गया था। घटना स्थल पर जुटे लोगों की आंखे उस समय भर आयीं जब बार बार मासूम शवों को निहारते बिलख रहा था। इधर घटना की जानकारी पाकर क्षेत्रीय विधायक जीतलाल पटेल भी मौके पर पहुंचे।विधायक जीतलाल ने यशोदा देवी को ढांढ़स बंधाया। एक साथ हुई तीन मौतों की जिले भर में पूरे दिन सनसनीखेज चर्चा का माहौल लिए देखा गया। पुलिस को अब पीएम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। एसपी के मुताबिक शवों का पीएम पैनल के साथ वीडियोग्राफी के बीच कराया जाएगा। इधर देर शाम मृतकों के पीएम रिपोर्ट में जहर से मौत होने की चिकित्सकों ने संभावना व्यक्त की है। विसरा प्रिजर्व कर अनुसंधान केंद्र परीक्षण हेतु भेजवाया जाएगा। पीएम रिपोर्ट के बाद घटना का रूख फूड प्वांइजनिंग की ओर भी आंका जा रहा है। — तीन मौतों की इस घटना की डाक्टर्स के पैनल के द्वारा वीडियोग्राफी के साथ शव के पीएम कराए जाएंगे। घटना को लेकर फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। तीनों शव के मुंह से झाग देखा गया है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। घटना को लेकर तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी- डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button