नवजात की मौत के बाद कार्रवाई में सील, अवैध अस्पताल फिर से हो रहा संचालित

असगर अली/देवरिया। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौली मोड़ स्थित सृष्टि हेल्थ केयर अस्पताल में एक सप्ताह पहले हुई नवजात की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। सीएचसी अधीक्षक द्वारा सील किए गए इस अस्पताल को शुक्रवार को फिर से खोल दिया गया।घटनाक्रम के अनुसार, निजामाबाद गांव की अजमेरी को प्रसव पीड़ा होने पर इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नॉर्मल डिलीवरी के बाद अस्पताल संचालक ने नवजात की स्थिति गंभीर बताते हुए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। वहां बच्चे की मौत हो गई।इसके अगले दिन हिछौरा लाला गांव की पूजा देवी का भी इसी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। आशा कार्यकर्ता द्वारा लाई गई पूजा और उनके नवजात को चिकित्सक ने गंदा पानी पीने का हवाला देते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया।दोनों मामलों की शिकायत मिलने पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अतुल कुमार ने 12 सितंबर को अस्पताल पहुंचकर जांच की। अस्पताल के पास आवश्यक कागजात नहीं मिलने पर उसे अवैध घोषित कर सील कर दिया गया। इस संबंध में सीएमओ डॉ. अनील कुमार गुप्ता द्वारा गठित टीम मामले की जांच कर रही है। जनपद में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में अवैध एवं बिना मानक के अस्पतालों का भरमार है स्वास्थ्य महकने के शॉप पर यह संचालित भी होते हैं। जब उसे अस्पतालों में कोई घटना हो जाती है तब प्रशासन की नींद खुलती है उन अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए सील भी किया जाता है लेकिन किन के सह पर पुनः संचालित होने लगती है यह बहुत बड़ा प्रश्न है। मानक विहीन अवैध अस्पताल मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी करते हैं और आर्थिक दोहन भी खुलेआम करते हैं।सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल के दोबारा खुलने की सूचना मिली है और इस संबंध में जांच की जा रही है।




