Slide 1
Slide 1
उत्तर प्रदेश

चिलचिलाती धूप में सैकड़ों शिक्षकों ने एकजुट होकर 14 सूत्री मांग पत्र के माध्यम से अपनी मांगों को बुलंद किया, दिया एक दिवसीय धरना

चंदौली । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद चंदौली के तत्वावधान में जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर गुरुवार को एकदिवसीय विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। दोपहर 1:00 बजे शुरू हुआ यह धरना शाम 3:00 बजे विशाल जनसभा में तब्दील हो गया। चिलचिलाती धूप में सैकड़ों शिक्षकों ने एकजुट होकर 14 सूत्री मांग पत्र के माध्यम से अपनी मांगों को बुलंद किया। धरने के दौरान शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चंदौली के माध्यम से जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचार और उपेक्षा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे शीघ्र पूरी नहीं की गईं, तो संगठन लंबे संघर्ष के लिए बाध्य होगा।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार शिक्षकों की अनदेखी कर रही है, जो शिक्षा व्यवस्था के लिए घातक है। उन्होंने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। धरने में शामिल शिक्षकों का उत्साह और जोश इस बात का संकेत था कि वे अपनी मांगों के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ज्ञापन स्वीकार कर आश्वासन दिया कि इसे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इस प्रदर्शन ने न केवल शिक्षकों की समस्याओं को उजागर किया, बल्कि उनकी एकता और दृढ़संकल्प को भी प्रदर्शित किया। शिक्षक संघ ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन और तेज होगा।

ये रही मांगे
1-पुरानी पेंशन बहाली।
2-सामान्य अंतर्जनपदीय/ अन्तःजनपदीय स्थानांतरण करो।
3- अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण में शिक्षक की सेवा अवधि को 50 प्रतिशत भारांक के अन्तर्गत रखा जाये अर्थात अन्य श्रेणी के भारांक कुल भारांक के 50 प्रतिशत से अधिक निर्धारित न किये जायें।
4- आकांक्षी जनपद से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाए।
5- कोरोना काल में बढ़ाए गए विद्यालयी समय को कम करना
6- 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर 2005 से बंद प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने
7- पदोन्नति करने
8- मानव संपदा पोर्टल पर विभिन्न अवकाशों के अंकन की त्रुटियों को दूर करने की प्रक्रिया को सरल करने
9- छात्रों के प्रवेश में आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्ति आदि।

इनकी रही मौजूदगी
प्रांतीय प्रचार मंत्री डॉ देवेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष आनंद सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नौगढ़ महिपाल यादव, मंत्री विवेक सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बरहनी यशवर्धन सिंह, मंत्री गिरीश चंद्र, ब्लॉक अध्यक्ष सकलडीहा जय नारायण यादव, मंत्री चंद्रकांत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नियमताबाद प्रवीण कुशवाहा, मंत्री रामाश्रय आर्य, ब्लॉक अध्यक्ष चकिया अजय गुप्ता, मंत्री बाबूलाल, ब्लॉक संयोजक सदर मोहम्मद अकरम, धानापुर अध्यक्ष प्रदीप सिंह, मंत्री सहित महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रीति शर्मा, माया कुशवाहा, सोमा सिन्हा, माधुरी सिंह, खुशबू यादव, सीमा सिंह, भगवती सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button