
रोहतास से सुशील कुमार की रिपोर्ट…
रोहतास। बुधवार को रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कुल 05 आम नागरिकों से दैनिक लोक साक्षात्कार किया।जिसमें विवेक कुमार, सुनील कुमार, सरजू सिंह, संत प्रसाद सिंह- ग्राम केदार चौरी, रामप्रसाद राम, ग्राम भवानीपुर बढ़याबाग एवं कमलेश प्रसाद सिंह के द्वारा अपने विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु लोक साक्षात्कार किया गया। उक्त आवेदकों के आवेदन पत्रों में वर्णित बिन्दुओं तथा उनके विभिन्न समस्याओं एवं विवादों को सुनते हुये प्राप्त आवेदन पत्रों पर विधि- सम्मत समुचित कार्रवाई करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। पेशकार, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी रोहतास, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा गया है।




