
असगर अली
देवरिया सदर विकासखंड के ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरिया पर गणित और विज्ञान ओलंपियाड की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सदर विकासखंड के उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों से कक्षा 6, 7, 8 के बच्चों के द्वारा प्रतिभाग़ किया गया है । जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना के प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया से प्राप्त निर्देश के क्रम में यह प्रतियोगिता सदर विकासखंड में आयोजित हुई। जिसमें उच्च प्राथमिक और संविलियन विद्यालयों से कक्षा 6, 7, और 8 के बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया । सदर विकासखंड से लगभग 53 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में शीर्ष 10 प्रतिभागी बच्चों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित ओलंपियाड में पुनः प्रतिभाग कराया जाएगा। सदर विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी देव मुनि वर्मा ने बताया कि गणित ओलंपियाड में चयनित होकर बच्चे जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में जाएंगे और वहां से चयनित होने पर बच्चों की प्रतिभाएं और निखरेंगी जिससे हमारे परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन का नया वातावरण सृजन होगा ।
इस प्रतियोगिता को सदर विकासखंड की गणित और विज्ञान शिक्षकों की देखरेख में आयोजित कराया गया जिसमें गणित के ए आर पी अग्नि वेश दीक्षित, देवरिया सदर विकासखंड के खोराराम उच्च प्राथमिक विद्यालय से दीपक प्रजापति , बतरौली से घनश्याम सैनी , बैदा बाँसपार से बालकृष्ण मिश्रा बढ़या बुजुर्ग से संतोष मिश्रा कंचन लता मिश्र स्तुति पाण्डेय के द्वारा परीक्षा संचालित कराई गई।इस परीक्षा में सम्मिलित बच्चों में शीर्ष अंक प्राप्त करने वाले 10 बच्चे चयनित हुए जिसमें 1.दीपक मद्धेशिया उच्च प्राथमिक विद्यालय माड़ी पार 2. नंदनी यादव मस्टोडर गिरी 3. आयुषी सिंह मास्टोडर गिरी 4.ऋषिकेश कनौजिया कोल्हूआ 5. शिवम प्रसाद पकड़ी बुजुर्ग 6. ऋषभ यादव सकरापार
7. आदित्य मद्धेशिया मुकुंदपुर 8. सैफ अली कोल्हुआ
9. आयुष प्रजापति इजरही 10. रितिक यादव पगरा
का चयन किया गया है।यह बच्चे दिनांक 13 एवं 14 अक्टूबर 2025 को डायट में आयोजित गणित ओलंपियाड प्रतियोगिताएं में प्रतिभाग करेंगे।




