मिर्जापुर: खनन क्षेत्र में ब्लास्टिंग से मजदूर घायल, काम के दौरान उड़कर पत्थर गिरा था,हालत गंभीर,रेफर

तारा त्रिपाठी
अहरौरा (मीरजापुर)।यूं तो खनन क्षेत्र में रोज ब्लास्टिंग की धमक सुनई देती है। क्षेत्र के घर,छप्पर-छानी हिलते रहते हैं। कइयों के जान से भी हांथ धोना पड़ा है। इसी तरह दोपहर धुरियां खनन क्षेत्र में ब्लास्टिंग के चपेट में आने से एक मजदूर के घायल होने का समाचार प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ब्लास्टिंग के दौरान मजदूर काम कर रहा था। पत्थर उड़ कर उसके ऊपर जा गिरा जिससे वह घायल हो गया। चीखने चिल्लाने के बाद घायलावस्था में ग्रामीणों ने घायल मजदूर लल्लन प्रसाद बिन्द उम्र 52 वर्ष पुत्र सरजू निवासी ग्राम धुरियां को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले आये। गम्भीर हालत देख डाक्टर ने प्रथमिक उपचार कर ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर दिया।आये दिन ब्लास्टिंग से हो रहे घायल तथा कभी-कभार जान से भी हांथ धो बैठने के बाद भी प्रशासन सुधि नहीं ले रहा है। खनन पट्टाधारक बेखौफ हो कर अपने ब्लास्टिंग कार्य में मशगूल हैं। जनता में चर्चा जोरों पर है और लोग गमगीन मन से रोज रोज जिन्दगियों को लील रहा ब्लास्टिंग से आखिरकार निजात कब मिलेगा।




