आजमगढ़:जेवर सफाई के नाम पर महिला से ठगी, पुलिस जांच में जुटी

गोविन्द लाल शर्मा
आज़मगढ़। जिले के निजामबाद थाना क्षेत्र के जहरीरपुर गांव में जेवर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि दो ठग बाइक से गांव पहुंचे और खुद को बर्तन व पीलत साफ करने वाला बताया। शुरुआत में उन्होंने पाउडर से बर्तन चमकाकर महिलाओं का भरोसा जीता। इसके बाद बोले कि इसी दवा से सोने-चांदी के गहने भी चमकाए जा सकते हैं।
पहले दिन अश्वनी सोनी की बुआ ने अपनी चांदी की पायल दी, जिसे ठगों ने पाउडर लगाकर साफ कर दिया। इसी बहाने उन्होंने परिवार को विश्वास दिलाया और अगले दिन फिर गांव पहुंचे। इस बार महिलाओं ने उन पर भरोसा कर सोने की चेन और लॉकेट उन्हें साफ करने के लिए दे दिए।ठगों ने गहनों को पाउडर में डालकर कहा कि 15 मिनट बाद निकालिए, जेवर नए जैसे चमक जाएंगे। दोनों बाइक सवार वहां से तुरंत निकल गए। लेकिन जब महिला ने तय समय बाद कपड़ा खोला तो सोने के गहने गायब थे। खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। पीड़ित अश्वनी सोनी ने अज्ञात ठगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तीन ठगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।




