
रोहतास से सुशील कुमार की रिपोर्ट…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) के उपयोग के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया।इस अभियान के अंतर्गत, मोबाइल डेमॉन्स्ट्रेशन वैन के माध्यम से EVM और VVPAT का प्रदर्शन किया जा रहा है। ताकि मतदाताओं को इनके कार्यप्रणाली से परिचित कराया जा सके और मतदान प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा सके।इसी क्रम में मंगलवार को अकोढ़ी गोला प्रखंड में जागरूकता अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी श्री उदय कुमार, जिला सूचना प्रौद्योगिकी (JSS), के नेतृत्व में एक समर्पित टीम कार्यरत है। इस टीम में पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हैं,जो सुरक्षा व्यवस्था और अभियान के सुचारू संचालन को सुनिश्चित कर रहे हैं।मोबाइल डेमॉन्स्ट्रेशन वैन के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं को EVM और VVPAT के उपयोग मतदान प्रक्रिया, इसकी पारदर्शिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।यह अभियान मतदाताओं में विश्वास जगाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन सभी मतदाताओं से अपील करता है कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें।




