काशी विद्यापीठ : कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने किया मनोविज्ञान विभाग के शोध पत्रिका का लोकार्पण

डॉ शिव यादव
वाराणसी।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने शनिवार को मनोविज्ञान विभाग की पहली आधिकारिक शोध जर्नल ‘चित्सशास्त्र जर्नल ऑफ इंडियन साइकोलॉजी एंड कॉन्शसनेस’ का लोकार्पण किया। विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने कहा कि यह जर्नल भारतीय मनोविज्ञान की परंपरा और आधुनिक शोध दृष्टि का संगम प्रस्तुत करेगा। उन्होंने बताया कि विभाग की 65 वर्ष लंबी शैक्षणिक यात्रा में यह पहला अवसर है,जब ‘चित्सशास्त्र’जैसे शोध जर्नल का शुभारंभ हुआ है। इससे विभाग ने अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ दिया।प्रो. ठकराल ने बताया कि ‘चित्सशास्त्र’ जर्नल ऑफ इंडियन साइकोलॉजी एंड कॉन्शसनेस मनोविज्ञान, भारतीय मनोविज्ञान, चेतना तथा परामनोविज्ञान से संबंधित शोध कार्यों को प्रकाशित करने का एक सशक्त मंच होगा। इससे विभाग को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी और शोध गतिविधियों को और गति मिलेगी। इस अवसर डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. मुकेश कुमार पंथ, डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय, डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।




