अष्ट शहीदों का सपना तभी साकार होगा,एकजुट होकर विकसित भारत का निर्माण करेंगे: मनोज सिन्हा


उप राज्यपाल मनोज सिंहा एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किया अष्ट शहीदों को नमन
त्रिलोकी नाथ राय
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद में अष्ट शहीदों की शहादत दिवस पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने कहा कि अष्ट शहीदों का सपना तभी साकार होगा जब हम सभी एकजुट होकर विकसित भारत का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि 11वीं शताब्दी में भारत दुनिया का सबसे धनी देश था, लेकिन आजादी के समय हमारी जीडीपी मात्र 4% रह गई थी, जो अब बढ़कर 16% हो गई है। हमें इसे 25% तक ले जाने का लक्ष्य रखना चाहिए।अजय राय ने कहा कि शहीदों का सपना था कि हम भारतीय भाईचारे की भावना से मिलजुल कर कार्य करें और एकजुट होकर भारत को सशक्त राष्ट्र बनाएं। उन्होंने राष्ट्र के विकास के लिए भारत में एकता की बात कही और कहा कि हमें अपनी ताकत भी दिखानी होगी।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह,पूर्व विधायक पशुपति नाथ राय और अन्य शामिल थे। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गाजीपुर के अलावा वाराणसी, लखनऊ, बिहार और बलिया से भी लोग पहुंचे। शहीदों का गांव शेरपुर से सैकड़ों की संख्या में नौजवान तिरंगा झंडा लेकर जुलूस की शक्ल में शहीद पार्क पहुंचे और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश राय चौधरी ने किया और अध्यक्षता डॉ. मान्धाता राय ने की। इससे पहले उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी और विधायक शोएब उर्फ मन्नू अंसारी ने शहीदों की फूल मालाओं से सजी झांकी के अनावरण और तिरंगे के ध्वजारोहण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।




