Slide 1
Slide 1
गाजीपुर

गाजीपुर:शेरपुर में लगभग एक बीघा कृषि भूमि गंगा में समाहित,कटान जारी

त्रिलोकी नाथ राय,गाजीपुर/भांवरकोल। गंगा नदी के निरंतर बढ़ते जलस्तर एवं कटान से शेरपुर ग्राम पंचायत  के मुबारकपुर केवट बस्ती से पूरब तथा गहमर सिवान के बीच  गंगा नदी के कटान का सिलसिला अनवरत जारी है। बीते शाम से अब तक लगभग एक बीघा खेती योग्य भूमि कटान से नदी की धारा में जमींदोज हो गई। इस सम्बन्ध में स्थानीय ग्रामीण रबीन्द्र चौधरी, मोनू राकेश, रमाशंकर मदन राय, आदि कास्तकारों ने बतया कि  बढ़ते जलस्तर के बाद  पछुआ हवा के कारण  कटान का सिलसिला शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जहां कटान रोधी कार्य जहां खत्म हुआ है इसके ठीक सटे आगे गहमर सीवान तक लगभग एक किलोमीटर की लम्बाई में  कटान जारी है।सरकार द्वारा कटान रोधी कार्य किया तो गया है किन्तु वह नाकाफ़ी है।
ग्रामीणों का कहना था कि यदि समय रहते  कार्ययोजना का क्रियान्वयन के तहत कटान रोधी कार्य कराए गए होते तो कटान को रोका जा सकता था। दूसरी तरफ नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का पानी भागडनाले को भरते हुए फिरोजपुर से आगे आमघाट एवं कुंन्डेसर भागड़  होते हुए मैदानी इलाकों में प्रवेश करने लगा है।शेरपुर गाँव के पूरब तरफ भागड से होते हुए गांव के गड्ढों मे भी पानी गिरने लगा है।जिससे  भांगड़ किनारे की फसलें डूबने लगी है। जिसके चलते बाढ़ की अशंका से तटवर्ती गांवों के किसानों में काफी में काफी निराशा व्याप्त है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कटान रोधी कार्य को और विस्तार देने की अवश्यकता है अन्यथा गांव की कृषि योग्य भूमि गंगा मे समाहित होते होते गाँव के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने में कोई संदेह नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button