
श्री गणिनाथ सेवाश्रम मंदिर एवं छात्रावास निर्माण समिति की बैठक हुई संपन्न
राजेश कुमार गुप्ता
बलिया।श्री गणिनाथ सेवाश्रम मंदिर एवं छात्रावास निर्माण समिति भृगु-आश्रम कदम चौराहा पर बैठक संस्था के अध्यक्ष उमेश प्रताप एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे आगामी श्रीगणिनाथ जी के जन्मोत्सव के तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। परंपरा अनुसार बाबा श्रीगणिनाथ जी का जन्मोत्सव जन्माष्टमी के बाद वाले शनिवार 23 अगस्त दिन शनिवार को मंदिर परिसर पर आयोजित किया जाएगा। जिसके एक दिन पूर्व समाज के बालक – बालिकाओं हेतु चित्रकला,पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए सायंकाल जन जागरण के साथ एक विशाल मोटर साइकिल जुलूस का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में समाज के लोगों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। जन्मोत्सव के अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन करने का निर्णय लिया गया। इसके संबंध में समाज को अवगत कराया गया कि जो लोग साहित्य, लेख व विचार स्मारिका में देना चाहते हैं। वे लोग-20-जुलाई तक मंदिर पर टाइप कर कर जमा कर सकते हैं। स्मारिका के प्रकाशन हेतु एक संपादक मंडल का भी गठन किया गया है। जो प्राप्त साहित्य,लेख पर विचार करने के उपरांत प्रकाशन हेतु स्वीकृति प्रदान करेगी। बैठक में शिवानंद गुप्ता,रिंकू गुप्ता,सोनी गुप्ता,राजेश”महाजन”(पत्रकार), अशोक जी पत्रकार,पशुपतिनाथ गुप्ता, राम इकबाल प्रसाद,पूर्व सभासद राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता, धर्म नाथ प्रसाद ,पप्पू जी आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया एवं जन्मोत्सव के कार्यक्रम को भव्य बनाने का संकल्प लिया।




