संयुक्त बार के अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जताया विरोधआक्रोश
सकलडीहा तहसील में जुलूस निकाल अधिवक्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन
चन्दौली । प्रदेश में आये दिन अधिवक्तओं पर हो रहे जानलेवा हमला को लेकर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है। शनिवार को संयुक्त बार के अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने प्रयागराज में गंभीर रूप से मारपीट में घायल अधिवक्ता की मौत पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। आरोपियों की गिरफ्तारी और परिवार को मुआवजा सहित अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग किया। चेताया कि शीध्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो अधिवक्ता उग्र आन्दोलन के लिये मजबूर होंगे।
बीते गुरुवार को प्रयागराज के सलोरी इलाके में अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू पर सिंचाई विभाग के ठेकेदार ने जानलेवा हमला बोल दिया था। रात में तीन गाड़ियों से आए हमलावरों ने अधिवक्ता की बुरी तरह पिटाई की थी। आरोप है कि रायफल के बट से सीने और सिर पर प्रहार किया गया। जिससे उनका ब्रेन डेड हो गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुचाया गया। जहा से उनको लखनऊ के मेदांता हास्पिटल रेफर कर दिया। लेकिन वह बच नही पाए और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना को लेकर प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में उबाल है। इसी क्रम में सकलडीहा के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय,महामंत्री उपेन्द्र नारायण सिंह, बार अध्यक्ष अंगद कुशवाहा, पंकज सिंह,उमाशंकर,अजय कुमार सिंह,पंकज यादव,संतोष सिंह,राजकुमार सिंह,नितिन तिवारी,,सुरेन्द्रकांत मिश्रा,अखिलेश तिवारी,पिंटू सिंह,सुभाष सिंह,सचिदानंद सिंह,श्रीकांत सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।