
गोविन्द लाल शर्मा
आजमगढ़। शहर कोतवाली और रानी की सराय में छेड़खानी और दुष्कर्म के अलग अलग मामलों में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना रानी की सराय पीड़िता ने प्रार्थनापत्र दिया कि रोहन मौर्या जो ग्राम सहिगढ़ा थाना रानी की सराय का निवासी है। उसके द्वारा पीड़ित को आये दिन रास्ते चलते अश्लील भाषा बोलकर डुपट्टा खीचता है। मना करने पर धमकी देता है कि किसी से बताओगी तो तुम्हे व तुम्हारी माँ को जान से मार दूंगा। सम्बंधित अभियुक्त रोहन मौर्या पुत्र स्व केशव मौर्या उस के घर से पकड़ लिया गया।
दूसरी तरफ सिधारी थाना क्षेत्र निवासिनी पीड़िता संग दुष्कर्म का प्रकरण सामने आया। नाबालिग छात्रा को कुलदीप पुत्र कन्ता निवासी भैरोपुर दरगाह थाना अतरौलिया ने स्कूल के समय बहला फुसलाकर अपने झांसे में ले लिया। 19 मई को चार पहिया गाड़ी से जिसके चालक का नाम पता अज्ञात है उसको गाड़ी में बैठाकर समय करीब 9 बजे शहर के होटल में ले गया और वहां पर होटल में ही वादिनी की पुत्री के साथ यौन सम्बन्ध बनाकर अश्लील फोटो व वीडियो भी बनाया। फिर लाकर स्कूल के पास छोड़ कर चला गया। युवक ने कहा कि जब भी मै बुलाउंगा तब तुम आओगी। नही तो वीडियो वायरल कर दूंगा। अभियुक्त कुलदीप उम्र 29 वर्ष को करतालपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।




