आजमगढ़: पोखरे में डूबने से युवक की मौत

गोविन्द लाल शर्मा
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के सरैया रत्नावे स्थित पौहारी जी के पोखरे में बुधवार सुबह एक दु:खद घटना सामने आई। तहबरपुर थाना क्षेत्र के निवासी 18 वर्षीय सौरभ यादव उर्फ संकटा कोटेदार की पोखरे में डूबने का मामला सामने आया है। सौरभ अपने दोस्तों रवि यादव और आदित्य यादव के साथ सुबह करीब 8:30 बजे पौहारी जी के मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए आया था। पूजन के बाद तीनों दोस्त पोखरे में नहाने गए, जहां गहरे पानी में सौरभ डूबने लगा।
साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह पानी में गहरे समा गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए। मंदिर के व्यवस्थापक अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने तत्काल स्थानीय थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों व गोताखोरों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद सौरभ को पानी से बाहर निकाला गया।




