वाराणसी । खेल विभाग उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से दिनांक 22 से 24 नवंबर 2024 तक मुरादाबाद में सब जूनियर बालिका राज्य स्तरीय कुश्ती आयोजित हो रही है।
आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को वाराणसी कैंट स्टेशन से हरिहर एक्सप्रेस रवाना होने वाली वाराणसी मंडल की बालिका टीम इस प्रकार है।
बालिका फ्रीस्टाइल 40 किलो में वैष्णवी पटेल वाराणसी, 43 किलो में अंकित यादव वाराणसी, 46 किलो में नेहा पाल वाराणसी, 49 किलो में रेशमा यादव वाराणसी, 53 किलो में रंजन यादव वाराणसी, 57 किलो में रिया यादव वाराणसी, 61 किलो में खुशबू कुमारी वाराणसी, 65 किलो में साक्षी मौर्य वाराणसी, 69 किलो में विजय लक्ष्मी वाराणसी, 73 किलो में लक्ष्मी गुप्ता वाराणसी,
कुश्ती टीम के प्रशिक्षक गोरख यादव सभी पहलवान मुरादाबाद के लिए रहना हुए।
सभी बालिका पहलवान वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए मुरादाबाद में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगी।