
कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी सहित विश्वविद्यालय परिवार ने दी बधाई
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ड्राप रोबाल महिला टीम ने अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय ड्राप रोबाल (म.) प्रतियोगिता 2024-25 में ओवर आल चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता 06 से 09 अप्रैल तक एल.एन.सी.टी. यूनिवर्सिटी, भोपाल में आयोजित थी। उक्त प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ड्राप रोबाल महिला टीम ने टीम इवेंट (डबल इवेंट) में श्रेया वर्मा, अंजना पाल, अनुराधा मौर्या स्वर्ण पदक एवं ट्रिपल इवेंट में फुलगेना देवी, संध्या पटेल, राधिका, पलक कुमारी पटेल, साची पटेल ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, टीम ने ओवर आल चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के कोच सजीवन पटेल एवं टीम मैनेजर डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह हैं।
इस उपलब्धि पर काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी, क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार, क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. नवरत्न सिंह, वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, उप कुलसचिव हरीश चन्द व आनन्द कुमार मौर्या, डॉ. राधेश्याम राय, कु. बीना, डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह, राम लाल, ओंकार नाथ, अरिवन्द कुमार, संतोष कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए टीम को बधाई एवं शुभकामनायें दी।




