मिर्जापुर

सिलाई सौंदर्य प्रशिक्षण का बहनों को मिला प्रमाण पत्र


मिर्जापुर। सेवा भारती समिति काशी प्रांत से संचालित श्री सत्यानंद सेवा प्रकल्प पर सिलाई कढ़ाई और सौंदर्य प्रशिक्षण ले रही बहनों का प्रशिक्षण पुर्ण होने के उपरांत  सभी बहनो को प्रमाण पत्र दिया गया। सेवा भारती समाज के दुर्बल बंचित कमजोर वर्ग के बहनो को स्वावलंबी बनाकर समाज के मुख्य धारा से जोडनै का कार्य करती रहती है । उसी क्रम में यह कार्य पुर्ण हुआ आगे के सत्र के लिए न ए बहनों को चयनित करने कार्य प्रारंभ कर न ए सत्र को जल्द ही शुरू किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप श्री पवन कुमार जी प्रचारक प्रांत सह सेवा प्रमुख काशी प्रांत श्रीं राकेश प्रांत कोषाअध्यक्ष ,श्री दिग्विजय अध्यक्ष सेवाभारती द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया । जिसमे मुख्य रूप से अभय  ,आरती , प्रशिक्षिका नेहा ,ज्योती ,सौम्या, राधिका नंदनी पुजा रिया आदी 50 बहनों को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button