जयसवाल समाज के होली मिलन समारोह में सदर विधायक ने कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र से किया सम्मानित

प्रतापगढ़। हिंदुस्तान संदेश/ रविंद्र जायसवाल
जायसवाल समाज प्रतापगढ़ होली मिलन समारोह का कार्यक्रम चिलबिला के श्री राम वाटिका मे बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें भगवान सहस्रबाहु जी का आरती के साथ दीप प्रज्वलन किया गया। दीप प्रज्वल में जायसवाल समाज के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।इसी के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने समाज के कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। जायसवाल समाज के बच्चों ने बहुत से कार्यक्रम में प्रतिभाग भी किया -जैसे संस्कृति नृत्य, गीत, पेंटिंग, मेहंदी आदि जैसे कार्यक्रम में भाग लेकर समाज का नाम रोशन किया और समाज के लोगों ने बच्चों का बहुत उत्साहबर्धन भी किया। जिसमें समाज के बहुत से लोगों ने अपने समाज के बारे में व्याख्यान दिए एवं परिचर्चा भी किया की किस तरह समाज को आगे बढ़ाया जाए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामजी जायसवाल लालगंज,राजा जायसवाल, सभासद राजू जायसवाल,मुकेश ,मोनू,राजू राजा ,विजय, रोहित,अजय,सुधीर आदर्श,अंकित ,ध्रुव जायसवाल आदि लोग रहे।




