प्रतापगढ़ :राहगीरों के लिये लगाया वाटर कूलर,अनूठा प्रयास

रवीन्द्र कुमार जायसवाल/ प्रतापगढ़।सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिये वाटर कूलर की स्थापना की गई । वाटर कूलर लगाते हुये श्याम भक्तों ने कहा कि आम लोगों की प्यास बुझाने के प्रति यह अनूठा प्रयास है ।
बाबा बेलखरनाथ धाम के सराय गनई स्थित श्रीराम चौराहे पर खाटू श्याम भक्त रवि पांडे एवं पूर्व प्रधान प्रशांत सिंह बबलू द्वारा वाटर कूलर भेंट किया गया, जिसे सोमवार को चौराहे पर लगाया गया । इस मौके पर श्याम भक्तों में कहा कि आम लोगों की पीड़ा को देखते हुये वाटर कूलर की स्थापना चौराहे पर की गई है, जिसके द्वारा ठंडा पानी पीकर लोग अपनी प्यास बुझा सकते हैं।इस दौरान पूर्व प्रधान रिंकू सिंह, के.के. शर्मा, सत्य प्रकाश सिंह, अरुण सिंह, अभय सिंह, केपी सिंह, दुर्गेश सिंह, मुन्ना सिंह, नीलेश, विकास, मुन्ना यादव, जितेंद्र पांडे, गोपू सिंह, राजकुमार, डॉक्टर जितेंद्र, रणजीत सिंह देवानंद माली आदि मौजूद रहे ।




