
बलिया। निजी विद्यालय की बस को एनएच-31 पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही बस में सवार बच्चे डरकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। आसपास के लोगों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। संयोग अच्छा था की बस में सवार किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
नरहीं थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बच्चों को लेकर स्कूली बस बुधवार की सुबह करीब नौ गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव स्थित एक निजी स्कूल जा रही थी। बस अभी कोटवा बाजार के आगे गाजीपुर की सीमा के पास पहुंची ही थी। इसी बीच स्कूली बस को एनएच-31 पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दिया। इससे बस असंतुलित होकर सड़क से नीचे जाकर पेड़ पर रूक गई। इसके बाद बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
संयोग अच्छा था की बस में सवार सभी बच्चे बाल बाल बच गए। बता दें कि एनएच-31 आए दिन जाम और दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो किसी दिन भी यह आक्रोश विफोटक हो सकता है। लोगों कि माने तो इसके बारे में प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है।




