गाजीपुर। भांवरकोल थाना अंतर्गत शेरपुर गांव के दलित बस्ती में शनिवार की सुबह आग लगने से 14 परिवारों की डेढ़ दर्जन रिहायसी झोपड़ियों में रखा लाखों का सामान जल गया । रामावती देवी पत्नी प़हलाद राम 46 वर्ष की जलकर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने गा़मीणों के साथ आग बुझाने में जुटे रहे। पुलिस ने इस घटना में मृत महिला रामावती का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली के अनुसार शनिवार की सुबह बस्ती के लोग खेतों में काम करने गए । इसी बीच बस्ती के रामावती की रिहायशी झोपड़ी में अचानक आग पकड़ लिया। लोग समझते उसकी झोपड़ी में रखा गैस सिलेंडर फट गया। जिसकी चपेट में आने से रामावती की मौत हो गई। इस आग ने आस – पास की दर्जनों झोपड़ियों को भी अपने चपेट में ले लिया। परिवारों का सब कुछ जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक ,सीओ शेखर सेंगर पहुंचे। एसडीएम ने प़भावित परिवारों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। लेखपाल को तत्काल छतिपूर्ति की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। घटना में शामिल परिवारों को 15 दिन का राशन तिरपाल आदि की तत्काल व्यवस्था देने का मौके पर निर्देश दिया।