
.आज स्मार्ट सिटी कार्यालय में महापौर एवं नगर निगम वाराणसी के अधिकारियों के साथ होगी बैठक
वाराणसी । अहमदाबाद नगर निगम के 12 पार्षद गणों की टीम इस समय वाराणसी एवं अयोध्या के भ्रमण पर है। इसी क्रम में सभी अहमदाबाद के पाषर्द के द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया गया तत्पश्चात उनके द्वारा गंगा आरती देखी गई। नगर निगम वाराणसी के संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र नोडल अधिकारी के रूप में थे। आज दिनांक 9 मार्च को 9:30 बजे महापौर अशोक कुमार तिवारी, वाराणसी के पार्षदगण एवं नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहमदाबाद के पार्षद गणों के साथ एक बैठक आहूत की गई है जिसमें दोनों शहरों में किया जा रहे हैं विकास कार्यों की चर्चा की जाएगी।