
एक अंतरप्रांतीय तस्कर असलहे के साथ हुआ गिरप्तार
महाकुम्भ को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ संयुक्त रूप से कर रही थी चेकिंग
चन्दौली । महाकुंभ को देखते हुए डीडीयू स्टेशन पर जीआरपी आरपीएफ ने लगातार संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में गुरुवार की भोर में चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म न 1/2 हावड़ा एन्ड रोलिंग हट के समीप एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसकी तलासी के दौरान उसके बैग से 8 असलहा 18 जिंदा कारतूस व दो चाकू बरामद हुआ । जीआरपी ने गिरप्तार कर जेल भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ को देखते हुए जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार एवंग आरपीएफ प्रभारी पीके रावत अपनी अपनी टीम के साथ संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में गुरुवार की भोर में चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म न 1/2 के हावड़ा हट रोलिंग एन्ड के समीप बैग लिए एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखते ही इधर उधर घसकने लगा । पुलिस को जब शक हुआ तो उसके बैग की तलासी ली गयी । तलासी के दौरान बैग में 8 अवैध तमंचा 18 जिंदा कारतूस व तो लोहे का चाकू बरामद हुआ । जब पुलिस ने थाने पर ले आकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मूलचंद विश्वकर्मा पुत्र स्व चौथी विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी कन्दरापुर थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर बताया । अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं बिहार प्रान्त के अनजान व्यक्ति से अवैध तमंचे खरीदकर अन्य प्रान्तो मे ले जाकर मंहगे दामो मे इसे विक्री कर लाभ कमाता हूँ”।

इस संबंध में जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत डीडीयू जक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ द्वारा आकस्मिक चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में डीडीयू जक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 हावड़ा एन्ड के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा। जब तलाशी ली गई तो उसके पास से असलहा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया । आरोपित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई की जा रही है।