उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीब्रेकिंग न्यूज़

सीबीआई की छापेमारी से रेलवे विभाग में हड़कंप, 25 से ज्यादा लोग डिटेन

रेलवे के कई बड़े अधिकारियों से CBI कर रही है  पूछताछ

प्रमोशन परीक्षा में भ्रष्टाचार का है मामला

चंदौली : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मुगलसराय रेलवे स्टेशन स्थित मंडल कार्यालय में सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की छापेमारी से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है। सीबीआई ने मंगलवार सुबह से ही मंडल रेल कार्यालय में डेरा डाला है। रेलवे लोको पायलट प्रोमोशन परीक्षा में धांधली को लेकर सोमवार के दोपहर से ही कार्रवाई शुरू की है। इस मामले में सीबीआई ने रेलवे के सीनियर डीईई को हिरासत में लिया है। इसके अलावा अब तक कुल 25 से ज्यादा लोगों को डिटेन किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

सीबीआई की लखनऊ टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जो रेलवे विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार और पेपर लीक मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि लोको पायलट प्रोमोशन परीक्षा में बड़े पैमाने पर घोटाले की जानकारी मिली थी। इसमें कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने और पैसे के बदले परीक्षार्थियों को अच्छे अंक दिलवाने की साजिश रची गई थी।

सीबीआई ने इस मामले में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि और पेपर जब्त किए हैं। टीम अब तक विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे मामले का खुलासा किया जा सके। सीबीआई की इस कार्रवाई का नेतृत्व डीआईजी शिवानी तिवारी कर रही हैं। जानकारी के अनुसार कि यह रेलवे विभाग में अब तक की सबसे बड़ी भ्रष्टाचार की जांच है। यह उम्मीद है कि इस छापेमारी से रेलवे बोर्ड तक के अधिकारियों तक इसकी जाँच की आंच पहुँच सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान रेलवे अधिकारियों के बीच डर और बेचैनी का माहौल है। डीडीयू मंडल से लेकर रेलवे बोर्ड तक सीबीआई की कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। सीबीआई की टीम कार्फ्रेस हाल में बैठकर अधिकारियों से पूछताछ कर रही है, और यह कार्रवाई लगातार जारी है। सूत्रों की माने तो यह छापेमारी कई महीनों की जांच के बाद की गई है, और सीबीआई अब मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच करने में जुटी है।

यह कार्रवाई रेलवे में हो रहे भ्रष्टाचार को बेनकाब करने के लिए एक अहम कदम साबित हो सकती है, और इससे जुड़े अन्य मामलों का भी पर्दाफाश होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button