उत्तर प्रदेश

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर 11 हजार मिलेगा पुरस्कार


जम्मू कश्मीर और असम के युवा सुभाष महोत्सव में भाग लेंगे

– सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा नाटक का भी होगा मंचन
– स्कूलों में सुभाष प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन

सुशील कुमार मिश्र

वाराणसी। विशाल भारत संस्थान प्रतिवर्ष 21 जनवरी से 25 जनवरी तक 5 दिवसीय सुभाष महोत्सव का आयोजन करता है। जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों से बुद्धिजीवी, लोक कलाकार और सामाजिक कार्यकर्त्ता भाग लेते हैं। सुभाष महोत्सव की तैयारी को लेकर विशाल भारत संस्थान के मुख्यालय लमही के सुभाष भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने की। बैठक में सुभाष महोत्सव को लेकर चर्चा की गई। जिसमें तय किया गया कि इस वर्ष जनवरी में बीएचयू  के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति एवं नेताजी सुभाष के जीवन पर नाटक का मंचन किया जाएगा। किसी भी क्षेत्र में देश सेवा करने के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के विचारों से प्रेरित किसी भी भारतीय नागरिक को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मऊ के विद्यालयों में अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता कराई जाएगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, लेखन और चित्रकला के विषय शामिल होंगे। महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन, संस्कृति महासभा एवं अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। असम, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश के लोक कलाकार अपने लोक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। सुभाषवादी विचारधारा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

बैठक में संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ० अर्चना भारतवंशी, डॉ० मृदुला जायसवाल, आभा भारतवंशी, आत्म प्रकाश सिंह, नौशाद अहमद दूबे, विवेकानन्द सिंह, अनिल पाण्डेय, अजीत सिंह टीका, खुर्शीदा बानो, शंकर पाण्डेय, विश्वजीत, इरशाद अहमद पाण्डेय, हेसामुद्दीन दूबे, सलमान, सोनू यादव, अवधेश, चंदन, सौरभ पाण्डेय, कलीमुद्दीन, शहाबुद्दीन जोसेफ, श्याम नारायण मिश्रा, सत्यम सिंह, सुजीत, श्रियम सिंह, खुशी, इली, उजाला, दक्षिता, राशिद, अब्दुल्लाह, आदि लोग मौजूद रहे।

 

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button