मथुरा में सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर हमले के विरोध में दिया राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन

आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन
हिंदुस्तान संदेश /संवाददाता
बलिया। कलेक्ट्रेट पर सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया। आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के सदस्यों ने यूपी में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग पर किए जा रहे अत्याचार एवं उत्पीड़न तथा मथुरा की घटना में सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमले के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। आजाद समाज पार्टी के सदस्यों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार में प्रत्येक दिन की किसी न किसी जनपद में सामंतवादी एवं जातिवादी मानसिकता से ग्रसित असामाजिक लोगों के द्वारा एक के बाद एक अनेकों घटनाएं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के गरीब एवं कमजोर लोगों पर जानलेवा मारपीट, हत्या, बलात्कार एवं उत्पीड़न की घटनाएं हो रही है।
भाजपा सरकार ऐसी घटनाएं रोकने में विफल है। पिछले 15 दिनों में मथुरा जनपद में ऐसी तीन घटनाएं हुई हैं। जहां सिरेला गांव में पिछड़े वर्ग के वासुदेव बघेल नामक युवक की हत्या कर दी गई। करनावल गांव में अनुसूचित जाति के बेटियों की शादी से पहले ही एक राय होकर बेटियों, बराती एवं घराती पर हमला कर मारपीट किया गया। जिससे बेटियों की शादी नहीं हो पाई। भगत सिंह नगलिया गांव में चंद्रपाल एवं उनके पारिवारिक जनों पर फायरिंग की गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कालिंदी गव में घरातियों एवं बारातियों पर हमला बोलकर मारपीट किया गया। भीम आर्मी के चीफ एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर पुलिस की मौजूदगी में हमला बोला गया। जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए। आजाद समाज पार्टी के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।