तेलंगाना के सुरंग हादसे में माटीगांव के जूनियर इंजिनियर भी फसे

आठ मजदूरों के साथ जूनियर इंजिनियर को निकालने की रेस्क्यू जारी
घटना की जानकारी होने पर परिजन तेलनंगाना के लिये हुए रवाना
चन्दौली । सकलडीहा मांटी गांव के जूनियर इंजिनियर श्रीनिवास तेलनंगाना के जेपी कंपनी में जूनियर इंजिनियर पद पर काम करते है। तेलनंगाना में एक तेरह किलोमीटर सुरंग पर काम चल रहा था। शनिवार को दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच तीन सौ मीटर सुरंग धंस जाने से जूनियर इंजिनियर सहित आठ मजदूर फंसे हुए है। जिसे निकालने के लिये रेस्क्यू टीम लगी हुई है।

मांटी गांव के स्व.रामकृत राम के तीन पुत्र श्रीनिवास, उपेन्द्र और संजय है। श्रीनिवास तेलंगाना के जेपी कंपनी में जूनियर इंजिनियर के पद पर कार्यरत है। तेलंगाना में 13 किलोमीटर सुरंग पर काम चल रहा था। परिजनों के अनुसार शनिवार को दोपहर में अचानक तीन सौ मीटर सुरंग धस जाने से जूनियर इंजिनियर सहित आठ मजदूर सुरंग में फसे हुए है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। श्रीनिवास की पत्नी ललिता देवी खबर सुनते ही अपने बेटी स्नेहा कामिनी और पुत्र आदित्य के साथ मांटी गांव पहुंच गयी है। घटना के बाद बहनें शारदा और प्रभा भी गांव पहुंच गयी है। ठंड के मौसम में हैदराबाद श्रीनिवास गये हुए थे। होली पर घर आने की बात था। भाई संजय ने बताया कि घटना के बाद परिवार के लोग हैदराबाद गये हुए है। अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राकेश राम,भतीजा विशाल राज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।