गाजीपुरराजनीति

केंद्रीय बजट विकसित भारत की गति निर्धारित करने का लक्ष्य रखता: विद्यासागर

गाजीपुर। सदर के छावनी लाइन स्थित जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में भाजपा उत्तर प्रदेश के पूर्व महमंत्री, सांसद पूर्व विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने कहा कि केन्द्रीय बजट 2025-2026 जन,जन के उत्थान ,देश के विकास,आत्मनिर्भर भारत के निमार्ण के प्रति अमृत काल की अभिव्यक्ति को पूर्ण करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का प्रयास है।

बजट मे आयकर नियमों मे छूट,नये संस्थानों के सृजन, शहरों के समृद्धि तथा आम आदमी की आय को बढ़ाने, सरकार की योजनाओं से गरीबों किसानों, महिलाओं,मजदूरों के कल्याण के लिए सरकार ने बजट मे व्यवस्था बनाई है। जिससे लोगों की आय बढ़ेगी, जीवन स्तर उठेगा। पूर्व सांसद ने कहा कि मेक फार इंडिया को मेक फार वर्ल्ड करने का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है। भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। जिससे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत तथा विकास कार्य बड़े पैमाने पर हो रहे हैं। बजट में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की घोषणा कृषि उत्पादकता को बढ़ाने, फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने में मदद करेंगी ।

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में रोजगार की कमी को दूर करने के लिए एक व्यापक बहु क्षेत्रीय ग्रामीण समृद्ध और लचीलापन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जिससे कौशल विकास, निवेश और तकनीकी माध्यम से कृषि में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। केंद्रीय बजट विकसित भारत की गति निर्धारित करने का लक्ष्य रखता है । यह बजट स्वीकार करता है कि देश की शक्ति उसके लोगों में निहित होती है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सांसद राज्यसभा डा संगीता बलवंत,पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव तथा जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button