छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने जीता सभी का दिल
जीवन ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल में स्वर्ण जयंती समारोह
वाराणसी । जीवन ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल अकथा, सारनाथ में जीवन ज्योति का स्वर्ण जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग रविवार को मनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। दोपहर से शाम तक चले इस आयोजन का सभी ने जमकर लुत्फ उठाया।
आयोजन की मुख्य अतिथि पेट्रा एन्स्टोएट्ज़ – ब्लोम (मैथियास एन्स्टोएट्ज़ फाउंडेशन की अध्यक्ष ), सम्मानित अतिथि सिस्टर माबेल कन्नाथ एस.आर.ए. (अध्यक्ष क्यूएएस वाराणसी), सिस्टर मीरा सेबेस्टियन (मदर जनरल -आवर लेडी ऑफ प्रोविडेंस), डॉ. सुनीता चंद्रा (रजिस्ट्रार, सीआईएचटीएस वाराणसी) के साथ ही विशेष अतिथि मार्टिन, अंजी एर्ज़, क्लारा और स्वेन, सिस्टर श्वेता डी’ब्रिटो के अलावा सिस्टर जमीला (प्रिंसिपल सेंट मेरीज़ कांवेंट स्कूल कैंटोंमेंट), सिस्टर मंजू, सिस्टर मोनिका, सिस्टर रीमा आदि के साथ ही स्कूल की छात्राओं और अभिभावक आदि ने गोल्डेन जुबली समारोह का दोपहर से शाम तक आनंद लिया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।