
वाराणसी।सेवापुरी विकासखंड क्षेत्र के जीवरामपुर स्थित पीपीएस काशी स्कूल ऑफ लर्निंग में मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य सोनम सिंह ने बताया कि धरती के संरक्षण से जुड़े इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1970 में हुई थी। सबसे पहले अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने पर्यावरण की शिक्षा के तौर पर इस दिन की शुरुआत की। एक साल पहले 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव की वजह से त्रासदी हो गई। इस हादसे में कई लोग आहत हुए और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का फैसला लिया गया।इसके बाद नेल्सन के आह्वान पर 22 अप्रैल को लगभग दो करोड़ अमेरिकियों ने पृथ्वी दिवस पहली बार मनाया। पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य सोनल के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण के साथ साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इसके साथ ही बच्चों को भी पृथ्वी दिवस के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण से संबंधित जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर दुर्गा,समरेंद्र,सोनम मौर्या,शारदा, रेशमा के साथ महिमा पांडे भी मौजूद रहे।




