
राष्ट्रीय_ अंतरराष्ट्रीय पहलवान का कुश्ती दंगल में रहा दबदबा
रामेश्वर (वाराणसी) ओलम्पियन लक्ष्मीकांत पांडेय उर्फ चिक्कन गुरु के स्मृति में कुश्ती कम्पटीशन कोइरीपुर रामेश्वर में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवानो ने अपने दांव-पेंच का बेहतर प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि पिंडरा के ब्लॉक प्रमुख संरक्षक रविशंकर सिंह रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि पहलवान काशी की परंपरागत के शान रहे हैं, जिन्होंने विदेशो में परचम लहराया।चिक्कन पहलवान उसी विभूतियों में एक रहे । आज के पहलवानो को उनके आदर्शों, भावनाओं और माटी की कीमत को समझने व अपनाने की जरूरत है। वरुणा नदी के कछार में बड़ी ऊर्जा रही है जो आज बालिका वर्ग उ0प्र0 कशिश (डीएलडब्ल्यू)ने अपने नाम किया। 75 वर्षीय श्रीधर मिश्र ने जोड़ी व गदा 30 बार फेरकर दर्शकों को अचंभित कर दिया।दंगल में डेढ़ लाख की कुश्ती सचिन गिरी तेंदुई वाराणसी व अभिषेक नागर दिल्ली के बीच हुआ जो बराबरी पर काफी रोमांचक दिखा।
कुश्ती दंगल में कुल 123 जोड़ी पहलवानों की भागीदारी रही।कुश्ती दंगल में कुल 385 पहलवानों को अंगवस्त्रम व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।दंगल में पूर्वांचल के 16 जिलों से पहलवान भाग लिये थे।
महिला वर्ग में सृष्टि,दीक्षा,शिल्पा,कशिश की कुश्तियां बराबरी पर रही।
कुश्ती दंगल में आदित्य रुदौली अर्जुन कोरऊत ,आकाश दिल्ली वसीम दिल्ली, दीपक जगापट्टी बबलू रुदौली, आदर्श वाराणसी धीरज मुगलसराय, आर्यन महनाज विकास बनियापुर, सतपाल रुदौली संजय मुगलसराय, लक्ष्य हरियाणा शक्ति महनाज, अजय रुदौली मनोज ककरिया, मृत्युंजय मुगलसराय बहादुर दिल्ली सहित तमाम दिग्गज पहलवानों ने अपना दम कम दिखाई।
विजयी पहलवानों व अतिथियों को संयोजक कपिल नारायन पाण्डेय की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक कपिल नारायण पाण्डेय ने आये हुए अतिथियों का स्वागत कर माल्यार्पण किया।
संचालन रामसेवक यादव ,प्रेमशंकर तिवारी , राजेश यादव , क्षमा पहलवान, लालजी यादव उर्फ झगड़ु तथा निर्णायक भूमिका राजेश,विनोद कुमार,कुंवर प्रसाद,पवन कुमार,कर्मवीर सिंह व अशोक यादव रहे।
इस मौके पर पिंडरा के ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, प्रमुख संरक्षण रवि शंकर सिंह, राम प्रकाश दुबे ,धर्मेंद्र सिंह पप्पू,राघवेंद्र सिंह रघुवंशी, घनश्याम सिंह यादव ग्राम प्रधान,प्रेमकुमार मिश्र,अर्जुन यादव (कोच),कैलाश यादव,बरखू यादव,मनीष पाण्डेय,रविन्द्र मिश्र,रामू यादव, हिटलर सिंह,गौतम सिंह, हरिहर चौबे, गौरीशंकर मिश्र,सोहनलाल सहित आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।फोटो