
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 हेतु पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है। पीएचडी प्रवेश से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रो. एस के दुबे के नेतृत्व में गठित समिति की अनुशंसाओं को मंज़ूर करते हुए विश्वविद्यालय प्रवेश समन्वयन बोर्ड (UACB) द्वारा अंतिम तिथि बढ़ाने को मंज़ूरी दी गई है। UACB द्वारा एक अन्य महत्वपूर्ण अनुशंसा को मंज़ूर कर लिया गया है, जिसके अनुसार RET मोड के अंतर्गत प्रवेश हेतु 1 सीट के लिए सभी अर्ह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया जाएगा। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को वर्ष में दो बार आयोजित करने के विषय को विश्वविद्यालय प्रवेश समन्वयन बोर्ड द्वारा निर्णय हेतु संबंधित सक्षम प्राधिकारी को भेजने की अनुशंसा की गई है, जिसके द्वारा पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को वर्ष में एक बार कराने का निर्णय लिया गया था।