
— 32270 लाभार्थियों में हुआ घरौनी का वितरण
— परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
तिलक कुमार
बलिया। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की उपस्थिति में गंगा बहुउद्देशीय सभागार में स्वामित्व योजना के तहत् लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनी) का वितरण शनिवार की दोपहर दो बजे किया गया। प्रॉपर्टी कार्ड घरौनी पाते ही लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक डॉ.ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता एवं उप जिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के सभी तहसीलों, ब्लॉकों व ग्राम पंचायतों में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज सदर तहसील में कुल 3996 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया।

इसी प्रकार तहसील बांसडीह में 4087 लाभार्थियों, तहसील बेल्थरा रोड में 7179 लाभार्थियों, तहसील बैरिया में 3227 लाभार्थियों, तहसील रसड़ा में 9624 लाभार्थियों तथा तहसील सिकंदरपुर में 4157 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 32270 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत देशभर के लगभग 50 हजार ग्रामों के 65 लाख प्रापर्टी कार्डों (घरौनी) का वितरण लाभार्थियों को किया गया तथा योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद किया गया। इसका सजीव प्रसारण गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुना। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनी) का वितरण किया। इसका भी सजीव प्रसारण गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया एवं मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना गया।