
— ग्राहकों को भी आई हल्की फुल्की चोटें
— पुलिस ने दोनों पक्षों को लिया हिरासत में
तिलक कुमार
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र ओक्डेनगंज तिराहे के पास गुरुवार की शाम चार बजे पैसे के लेनदेन को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान नशे में धूत ग्राहकों ने दुकानदार राजेश कुमार को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। वहीं दुकानदार भीम गुप्ता को भी मारापीटा। जबकि ग्राहकों को भी हल्की फुल्की चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को पकड़कर थाने ले गई।
जानकारी के अनुसार दो ग्राहक जो कि नशे में धूत थे तथा ओक्डेनगंज तिराहे के पास भीम गुप्ता की लिट्टी की दुकान में लिट्टी खाने आए थे। खाना खाने के बाद जब ग्राहकों से भीम गुप्ता द्वारा 150 रूपए मांगा तो नशे में धूत ग्राहकों ने पैसा देने को लेकर आप ज्यादा मांग रहे हैं, इतना नहीं हुआ बोलकर बहस शुरू कर दिए। इसबीच ग्राहकों ने दुकानदार भीम गुप्ता के उपर हाथ छोड़ दिया। यह देख बगल के दुकानदार राजेश कुमार आए तो नशे में धूत ग्राहकों ने राजेश कुमार को हाथ में पहने कड़ा से बुरी तरह से मारकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद और भी अगल—बगल के दुकानदार जुट गए और ग्राहकों को भी पीट दिया। जिससे ग्राहकों को भी चोटें आईं।